Samrat Chaudhary and Sanjay Jha
– Photo: Amar Ujala Digital
Expansion
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के रामपट्टी पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पहले मोदी सरकार के विकास कार्यों को गिनवाया और फिर लालू प्रसाद यादव पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद पहले कहा करते थे कि रानी के कोख से राजा नहीं पैदा होगा लेकिन आज राजा बनाने में जुटे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गरीब का बेटा आज सावन में मटन बना रहे हैं और उनके पुत्र हवाई जहाज में जन्मदिन मना रहे हैं और हेलीकॉप्टर में मछली खा रहे हैं, वह भी नवरात्रि में। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या कोई गरीब ऐसा कर सकता है? परिवारवाद पर भी जमकर बोले उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने परिवारवाद पर भी खूब बोला। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव का आरक्षण उनके परिवार तक ही सीमित है। अभी तक लालू प्रसाद अपनी पत्नी, दो बेटे और दो बेटियों को आरक्षण दे चुके हैं लेकिन शेष पांच बेटियों को न्याय कब मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनके पांच बेटियों और बहू को न्याय मिलने तक आवाज उठाती रहेगी। सम्राट चौधरी ने जातीय गणना और सरकारी शिक्षकों की नौकरी देने पर भी राजद पर खूब तंज कसा। उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय गणना और सरकारी शिक्षकों की नौकरी देने का निर्णय एनडीए सरकार में लिया गया था, लेकिन राजद के नेता अब अपनी पीठ ठोंक रहे हैं। उन्होंने लोगों से एनडीए के प्रत्याशी को वोट देकर प्रदेश की सभी 40 सीट जीतवाने की अपील की। सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिताने की अपील की सम्राट चौधरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारत आज आगे बढ़ रहा है। 2047 तक भारत को विकसित और सुंदर बनाने के लिए फिर एक बार आपके आशीर्वाद की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि संकल्प पत्र में किया गया वादा मोदी की गारंटी है। सम्राट चौधरी ने लोगों को याद कराते हुए कहा कि 2019 के संकल्प पत्र मे 234 संकल्प लिए गए थे, जिसमें से सीएए कानून सहित 223 संकल्पों को पूरा किया गया, इसलिए आपलोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जीत दिलाएं।