This car took the lives of two lives.
– Photo: Amar Ujala Digital
Expansion
शादी के बाद दुल्हन की विदाई होनी थी। घर के सभी लोग विदाई कार्यक्रम में लगे थे। तभी दुल्हन को ससुराल ले जाने वाली कार ने चार लोगों को रौंद दिया। इस घटना में दुल्हन के मामा और दूल्हा के ममेरे भाई की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये। मृतकों की पहचान पटना जिला के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ऐरई गांव निवासी बृजनंदन सिंह के पुत्र राजीव कुमार सिंह (47) और नियामतपुर गांव निवासी जनार्दन सिंह के पुत्र सुशील कुमार उर्फ गुड्डू सिंह (35) के रुप की गई है। घटना नालंदा जिला के करायपरशुराय थाना क्षेत्र अंतर्गत छीतरबीघा गांव का है। विदाई से पहले मचा कोहराम घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के बांकेपुर गांव निवासी स्वर्गीय रमेश सिंह के पुत्र मिथलेश कुमार की बारात करायपरसुराय के छीतर बीघा गांव निवासी कुलदीप सिंह के यहां शनिवार को आई थी। दोपहर बाद विदाई की तैयारी हो रही थी, लेकिन तभी अचानक दूल्हे की कार अनियंत्रित हो गई और सामने बैठे चार लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आननफानन में सभी घायलों को तुरंत करायपरसुराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। चारों की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही राजीव कुमार सिंह एवं सुशील कुमार की मौत हो गई। जबकि नियामतपुर गांव निवासी राजन सिंह के पुत्र उमेश प्रसाद एवं नीतीश कुमार का इलाज पटना में कराया चल रहा है।
Accident happened due to snatching of keys
Regarding the incident, the villagers say that someone inserted the key in the car parked outside the wedding venue, due to which the car went out of control and four people sitting there were seriously injured in this incident. The deceased Rajeev Kumar Singh was the groom’s cousin, while Sushil Kumar alias Guddu Kumar was the bride’s maternal uncle. After this incident there was screaming in the house.
The driver ran away leaving the car
Karaiparsurai police station chief Amit Kumar said that as soon as information about the incident was received, the police reached the spot and the body was sent to Bihar Sharif Sadar Hospital for post-mortem. The family members have applied. The police have been involved in the investigation of the case. After the incident, the driver left the vehicle and ran away. Family members say that some people were standing on the road when an uncontrolled vehicle hit them, due to which this accident took place.