Bihar News : Bihar Special Status or Special Package for Bihar Asked by JDU Sanjay Jha in All Party Meet – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar : JDU’s direct demand from the center

Bihar News : Bihar Special Status or Special Package for Bihar Asked by JDU Sanjay Jha in All Party Meet – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar : JDU’s direct demand from the center



JDU Working President Sanjay Jha.
– Photo : Amar Ujala Digital

Expansion



                
                
                 
                    
                                     
                                                                                    
                                                
                                                                                                
                
                                                                                                        
                                 
                                
                                
                                                
                                 
                

                
                
                                
                
                                                                                                        
                                 
                                
                                
                                                
                                 
                जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, इस बात में अपनी भी सहमती जताई है। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए, इसकी मांग हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड शुरू से ही कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि ऐसा करने में दिक्कत है तो फिर हमें बिहार के लिए विशेष पॅकेज ही दे दीजिये। संजय झा ने कहा कि हमने बिहार में बाढ़ की समस्या को भी उठाया है. यह हमारी दूसरी मांग है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मांग पर हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड कायम है।
                
                
                                
                
                                                                                                        
                                 
                                
                                
                                                                                
                                 
                

                
                
                                
                
                                                                                                        
                                 
                                
                                
                                                
                                 
                
                
                
                                
                
                                                                                                        
                                 
                                
                                
                                                
                                 
                

                
                
                                
                
                                                                                                        
                                 
                                
                                
                                                
                                 
                राष्ट्रीय जनता दल ने भी उठाई मांग- बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा
                
                
                                
                
                                                                                                        
                                 
                                
                                
                                                
                                 
                

                
                
                                
                
                                                                                                        
                                 
                                
                                
                                                
                                 
                सर्वदलीय बैठक में राष्ट्रीय जनता दल ने भी बिहार को 'विशेष राज्य का दर्जा' देने की मांग उठाई। इस बात की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि बैठक में राजद की तरफ से सांसद ए डी सिंह ने प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान सांसद ए डी सिंह ने बिहार को 'विशेष राज्य का दर्जा' देने की मांग की। इस दौरान बैठक में सांसद ए डी सिंह ने कहा कि जब तक सभी राज्यों का समावेशी विकास नहीं होगा, विकसित भारत की कल्पना बेमानी होगी। उन्होंने कहा कि नीति आयोग भी यह मान चुकी है कि विकास के पैमाने पर बिहार अभी काफी पिछड़ा हुआ है। इसलिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के निर्णय की घोषणा संसद के वर्तमान सत्र में हीं किया जाना चाहिए।
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                
             
                                                                    
                                 
                                
                                
                                                                                
                                 
                

                
                
                                
                
                                                                                                        
                                 
                                
                                
                                                
                                 
                
                
                
                                
                
                                                                                                        
                                 
                                
                                
                                                
                                 
                

                
                
                                
                
                                                                                                        
                                 
                                
                                
                                                
                                 
                कांग्रेस नेता को संजय झा ने ऐसा क्यों कहा 
                
                
                                
                
                                                                                                        
                                 
                                
                                
                                                
                                 
                

                
                
                                
                
                                                                                                        
                                 
                                
                                
                                                
                                 
                दरअसल आज बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आयोजित की थी। इस दौरान मैं बिहार के मुद्दों पर जनता दल यूनाइटेड की स्थिति पर प्रकाश डाल रहा था। इसके साथ ही एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता एक्स पर मेरे हवाले से विचार-विमर्श के लाइव अपडेट पोस्ट कर रहे थे। संजय झा ने कहा कि काश इस वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने संसदीय कार्यवाही की पवित्रता का सम्मान किया होता।
                
                
                                
                
                                                                                                        
                                 
                                
                                
                                                                                
                                 
                

                
                
                                
                
                                                                                     
            
                                            
                                 
                                
                                
                                                
                                 
                
                
                
                                
                
                                                                                                        
                                 
                                
                                
                                                
                                 
                

                
                
                                
                
                                                                                                        
                                 
                                
                                
                                                
                                 
                



Source link

Related posts

Leave a Reply