Went to SDO office.
– Photo: Amar Ujala Digital
Expansion
गया में अपराधियों ने सदर एसडीओ कार्यालय में पदस्थापित होमगार्ड के जवान को कार्यालय के गेट पर उस समय चाक़ू मारकर घायल कर दिया जब वह ड्यूटी पर था। इस घटना में होमगार्ड का जवान की मौत हो गई। मृतक होमगार्ड की पहचान गया जिला के सूर्यकुंड निवासी सुजीत कुमार श्रीवास्तव के रुप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कुछ देर में वहां एएसपी पीएन साहू भी घटनास्थल पर पहुंचे। चाक़ू मरने वाले की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
ड्यूटी के दौरान दिया घटना को अंजाम
घटना शनिवार लगभग दोपहर 2 बजे के आसपास की है। कार्यालय के अन्य कर्मियों का कहना है कि सुरक्षा में तैनात गार्ड सुजीत कुमार श्रीवास्तव अपने समय पर कार्यालय पहुंच गए थे। बायोमेट्रिक प्रणाली से अपनी उपस्थिति भी बनाई। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात हो गए। इसी बीच दोपहर बाद अज्ञात अपराधी ने उन्हें चाकू मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही ऑफिस में मौजूद कर्मियों में अफरातफरी मच गया। आननफानन में उन कर्मियों ने घायल गार्ड सुजीत कुमार श्रीवास्तव को इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आरोपी हेलमेट से छुपा रखा था अपना चेहरा
एसडीओ कार्यालय परिसर में विभिन्न विभागों में तैनात कर्मचारियों में इस घटना की खबर पहुंची तो सभी सन्न रह गए। हालांकि कई कर्मचारी चुनाव ड्यूटी करने के बाद कार्यालय पहुंचे थे। आसपास के लोगों का कहना है कि हेलमेट पहना शख्स आया और गार्ड को चाकू गोद कर घायल कर दिया। इसके बाद किसी वाहन से वह फरार हो गया। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि घटना के क्या कारण हैं, घटना को किसने अंजाम दिया, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।