Lok Sabha: Rohini Acharya RJD Bihar Candidate From Saran, Lalu Yadav Told The Reason – Amar Ujala Hindi News Live

Lok Sabha: Rohini Acharya RJD Bihar Candidate From Saran, Lalu Yadav Told The Reason – Amar Ujala Hindi News Live



Former CM Lalu Prasad Yadav.
– Photo: Amar Ujala

Expansion



                
                
                 
                    
                                     
                                                                                    
                                               
                        



                                                
                                                                                

                                                                
                                 
                                                                                                                    
                                 
                

                
                
                

                                                                
                                 
                                                                                                                    
                                 
                रोहिणी आचार्य के सारण से उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर कई बार सवाल उठे। इसको लेकर भाजपा ने भी कई बार इस मुद्दे पर अलग अलग बयान भी दिए। इन सब के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सारण से रोहिणी को उम्मीदवार बनाने की वजह बताई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि सारण से मेरा लगाव मेरा स्नेह है। सारण जिला के लोगों ने ही मुझे राजनीति में पैर रखने का मौका दिया। सारण के लोगों का मुझ पर कर्ज है, जिसको मैं कभी भी उतार नहीं सकता। लोग मुझे अपने परिवार से (सारण से) उम्मीदवार देने के लिए कह रहे थे। फिर इन लोगों ने कहा कि रोहिणी आचार्य को यहां से उम्मीदवार बनाईये। मैंने स्वीकार कर लिया और रोहिणी को उम्मीदवार बनाया। अब रोहिणी आचार्य राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार के रूप में आज आपके बीच में खड़ी है।
                
                
                

                                                                
                                 
                                                                                                                                                    
                                 
                

                
                
                

                                                                
                                 
                                                                                                                    
                                 
                
                
                
                

                                                                
                                 
                                                                                                                    
                                 
                

                
                
                

                                                                
                                 
                                                                                                                    
                                 
                लालू यादव के लिए सारण क्यों है खास
                
                
                

                                                                
                                 
                                                                                                                    
                                 
                

                
                
                

                                                                
                                 
                                                                                                                    
                                 
                राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि सारण से मेरा लगाव मेरा स्नेह है। सारण जिला के लोगों ने ही मुझे राजनीति में पैर रखने का मौका दिया। सारण के लोगों का मुझ पर कर्ज है, जिसको मैं कभी भी उतार नहीं सकता। दरअसल सारण लालू यादव का राजनीतिक गढ़ रहा है। लालू प्रसाद यादव छपरा से सांसद चुने गए थे,जो बाद में छपरा से सारण हो गया। लालू यादव ने 2014 में अपनी पत्नी राबड़ी देवी को यहीं से उम्मीदवार बनाया, लेकिन राबड़ी देवी लोकसभा चुनाव हार गईं और इस तरह लालू प्रसाद यादव इसमें असफल हो गये। तब से अब तक सारण से न लालू परिवार का कोई उम्मीदवार जीता है और न ही कोई राजद उम्मीदवार। अब लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को सारण से टिकट देकर राष्ट्रीय जनता दल का उम्मीदवार बनाया है।
                
                
                

                                                                
                                                
                                                                
                                 
                                                                                                                                                    
                                 
                

                
                
                

                                                                
                                 
                                                                                                                    
                                 
                
                
                
                

                                                                
                                 
                                                                                                                    
                                 
                

                
                
                

                                                                
                                 
                                                                                                                    
                                 
                चुनाव तक रोहिणी रहेंगी सारण में 
                
                
                

                                                                
                                 
                                                                                                                    
                                 
                

                
                
                

                                                                
                                 
                                                                                                                    
                                 
                लालू प्रसाद यादव 17 अप्रैल को सारण पहुंचे, जहां उन्होंने रोहिणी आचार्य के लिए लोगों से वोट देने की अपील की। राजद कार्यकर्ताओं ने बताया कि चुनाव होने तक रोहिणी सारण में ही रहेंगी। 
                
                
                

                                                               
                
               
                         
                                                                                
                                 
                                                                                                                                                    
                                 
                

                
                
                

                                                                
                                 
                                                                                                                    
                                 
                
                
                
                

                                                                
                                 
                                                                                                                    
                                 
                

                
                
                

                                                                
                                 
                                                                                                                    
                                 
                
                
                
                

                                                                
                                 
                                                                                                                    
                                 
                

                
                
                

                                                                
                                 
                                                                                                                    
                                 
                



Source link

Related posts

Leave a Reply